
रजनी कुमारी चौहान की रिपोर्ट,,,(अखंड भारत न्यूज़)
. धनबाद बार एसोसिएशन का चुनाव परिणाम आया सामने देर रात आए इस परिणाम में अध्यक्ष पद पर राधेश्याम गोस्वामी ने 890 वोट लाकर जीत हासिल जिसमें उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी अमरेंद्र कुमार सहाय उर्फ मुन्ना बाबू को 841 वोट मिले जिसमें उन्होंने 49 वोट बढ़त के साथ जीत दर्ज की है ।
।वही आपको बता दे कि उपाध्यक्ष पद पर धनेश्वर महतो ने 620 वोट लाकर जीत हासिल की जिसमें उन्होंने अपने निकटतम प्रबंध दी सुबोध कुमार जिन्हें 381 वोट मिले उसे हराया।
वही महासचिव के पद पर जितेंद्र कुमार ने जीत हासिल किया जिसे 596 वोट मिले वही उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी विदेष्टा को 441 वोट मिले।
कोषाध्यक्ष पद पर दीपक शाह ने जीत हासिल की 615 वोट लाकर जो की निकटतम प्रतिबंध के रूप में मुकुल तिवारी ने 502 वोट प्राप्त किया । सहायक कोषाध्यक्ष में आनंद मिश्रा ने जीत हासिल की संयुक्त सचिव प्रशासन के रूप में अमित कुमार सिंह ने जीत हासिल की संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के रूप में सुभाषित चटर्जी ने जीता हासिल की है । इस पूरे चुनाव के दरमियान कई नए चेहरे को भी मौका दिया गया है वहीं कुछ पुराने चेहरे अभी भी अपने विश्वास बनाकर मैदान में बने हु
ए है ।