A2Z सभी खबर सभी जिले कीबिहारसारन
Trending

ग्रामीण सड़कों व पुलों के निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हों : जिलाधिकारी अमन समीर

06 सितम्बर तक समीक्षात्मक बैठक, 15 सितम्बर तक सभी परियोजनाओं का काम शुरू करने का निर्देश

छपरा सारण से डॉ देशराज बिक्रांत की रिपोर्ट 

छपरा (सारण), 06 सितम्बर 2025।

जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर ने शनिवार को ग्रामीण कार्य प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंताओं के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में उन्होंने ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष) तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के अंतर्गत लंबित सभी सड़क एवं पुल निर्माण कार्यों की समीक्षा की।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी कार्यपालक अभियंता तुरंत ही निर्माण सामग्रियों की आपूर्ति स्थल पर सुनिश्चित कराएँ और 15 सितम्बर 2025 तक हर हाल में सभी योजनाओं का निर्माण कार्य प्रारंभ करें।

Related Articles

साप्ताहिक रिपोर्ट अनिवार्य

उन्होंने कहा कि कार्यपालक अभियंता निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक सप्ताह जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएँ। कार्य में ढिलाई या विलंब की स्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

लापरवाही पर कठोर कार्रवाई

जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी संवेदक (कॉन्ट्रैक्टर) द्वारा तय समयसीमा में कार्य प्रारंभ नहीं किया जाता है तो उनका कार्य आवंटन पत्र रद्द कर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संबंधित कार्यपालक अभियंता की जिम्मेदारी भी तय होगी और उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

ग्राम विकास की प्राथमिकता

श्री समीर ने कहा कि ग्रामीण सड़क एवं पुल निर्माण योजनाएँ ग्रामीण अंचलों की जीवनरेखा हैं। इनसे न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी। अतः इन योजनाओं को प्राथमिकता के साथ समयसीमा में पूरा करना अनिवार्य है।

Back to top button
error: Content is protected !!