
- आजमगढ़ : जिले की एंटी करप्शन यूनिट ने 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए ठेकमा ब्लॉक के ग्राम पंचायत अधिकारी को रंगे हाथ शुक्रवार की शाम को पकड़ लिया है। इस मामले की शिकायत संदीप कुमार राय ने एंटी करप्शन की टीम से की थी। एंटी करप्शन को दिए गए शिकायती पत्र में गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित संदीप कुमार राय ने आरोप लगाया था कि ऑनलाइन मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था। पीड़ित को ऑनलाइन मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए 5000 रुपए की रिश्वत ग्राम पंचायत अधिकारी बृजेश कुमार यादव द्वारा मांगी जा रही थी। पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार करने का प्लान बनाया। इसी के तहत आरोपी की गिरफ्तारी की गई। इस मामले में आजमगढ़ एंटी करप्शन टीम के प्रभारी सुखबीर सिंह भदौरिया ने पीड़ित को केमिकल लगे नोट दिए थे। इसके बाद पीड़ित ने नोट ग्राम पंचायत अधिकारी बृजेश कुमार यादव को दिए। इसके बाद टीम ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। एंटी करप्शन यूनिट का कहना कि आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। जिले में एंटी करप्शन टीम द्वारा गिरफ्तारी का है कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी राजस्व विभाग के साथ-साथ पुलिसकर्मी और होमगार्ड को भी रिश्वत लेते गिरफ्तार किया जा चुका है।