
मनबढ़ किन्नर का आतंक बनाया जबरदस्ती किन्नर
अंबेडकर नगर । आलापुर थाना क्षेत्र दिलावलपुर क्षेत्र निवासी अजय कुमार पुत्र रामसूरत ने पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर के यहां पर शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि हंसवर थाना क्षेत्र की रेखा सिंह किन्नर ने उसे जबरदस्ती किन्नर बना दिया।बता दें कि अजय कुमार ने आरोप लगाया कि वह चमार जाति का है।वह शादियों में नाचने गाने का काम करता है इसी दौरान कुछ दिनों पूर्व रेखा सिंह किन्नर से उसकी मुलाकात हुई। रेखा सिंह किन्नर भी शादियों में नाचने का काम करती हैं। दोनों लोगों का कार्य क्षेत्र एक होने के कारण अजय कुमार को भी शादियों में नाचने का काम रेखा सिंह किन्नर दिलवाने लगी। झांसा देकर एक दिन वह अपने मकान पर बुलाई और जबरदस्ती उसे उसके लिंग को काट दिया और कुछ दिनों तक उसको मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न कर घर में कैद रखा। रेखा सिंह किन्नर अजय को किन्नर बनाने के बाद अजय को जबरदस्ती अन्य किन्नरों के साथ मांगने पर मजबूर किया। अजय के द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो रेखा सिंह किन्नर अपने आठ दस अज्ञात किन्नर और अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे मारा पीटा इस दौरान उसे पता चला कि आलापुर थाना क्षेत्र के भदया गांव निवासी एक अन्य युवक को भी किन्नर बना दिया गया है।रेखा सिंह किन्नर के विषय में एक अन्य किन्नर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि रेखा सिंह किन्नर एक मन बढ़ और झगड़ालू प्रवृति की है। वह आए दिन इस तरह का काम करने के लिए जानी जाती है । वह क्षेत्र में भी मारपीट करती रहती हैं इसलिए कोई कुछ बोलता नहीं है।