
खारड़ा बांध में लगातार मर रही मछलियों से संक्रमण फैलने की आशंका।
पाली रोहट खारड़ा बांध में वर्तमान में 4 फीट पानी है पानी कम होने से लगातार मछलियां मर रही हैं पानी भी गंदा हो चुका है गांव में मृत मछलियों से संक्रमण फैलने की आशंका है गांव वालों का कहना है कि प्रशासन उचित कार्रवाई कर संक्रमण फैलने व संक्रमण से होने वाली बीमारियों को रोका जा सके