
‘ खाद – बीज की दुकानों पर छापे मारी , एक लाइसेंस निरस्त , आठ निलंबित
शासन के निर्देश पर जिलेभर में खाद – बीज की दुकानों पर छापामारी की गई । तहसील स्तर पर छापा मारने गई टीमों को देख कुछ दुकानदार शटर गिराकर भागे गए । टीमों ने 44 दुकानों पर छापे मारे । अनियमितताओं पर आठ दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए । जबकि , एक निरस्त किया गया । बीजों के 17 नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं । खरीफ की फसलों के लिए किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराने के शासन स्तर से दिशा – निर्देश दिए गए हैं । कुछ जिलों में नकली बीज और कम गुणवत्ता वाले बीजों की बिक्री की शिकायतें मिलीं थीं । अपर मुख्य सचिव , कृषि ने खाद – बीज की दुकानों पर छापामारी के आदेश दिए गए । जिला कृषि अधिकारी अमित जायसवाल ने बताया कि छापामारी के लिए तहसील स्तर पर टीमें गठित की गई । जय मां खाद बीज भंडार की जांच में लाइसेंस पर पता गलत होने व वैधता तिथि बीत जाने के कारण लाइसेंस निरस्त किया गया । छाया किसान सेवा केंद्र भंडार का लाइसेंस सरदार सिंह के नाम पर था । पर , दुकान प्रदीप कुमार द्वारा संचालित की जा रही थी । इसका लाइसेंस निलंबित कर दिया । तोश किसान सेवा केंद्र पर रेट बोर्ड , दुकान मालिक न होने व अन्य व्यक्ति द्वारा संचालन पर लाइसेंस निलंबित कर दिया । अमित खाद भंडार , हस्तपुर के अभिलेख न दिखाने पर लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की गई । संचालक द्वारा दुकान बंद कर भाग जाने पर अंकित खाद भंडार , हस्तपुर व श्री कृष्णा एग्रोटेक का लाइसेंस निलंबित किया गया । इनके अलावा आशीष कृषि रक्षा केंद्र , मथुरा रोड , एग्री जंक्शन कृषि केंद्र , खेड़िया , शिवम एग्रीटेक का लाइसेंस भी अनियमितता पर निलंबित किया गया ।