
नेशनल हाईवे सड़क ग्राम बोरी के निकट समीप सड़क दुर्घटना में दो की घटना स्थल पर मौत
मैहर।अमदरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे सड़क पर बोरी गांव के निकट ट्रक और कार नेक्सोंन की भीड़त घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत
टाटा nexon क्रमांक MP 04 CY 5257 के चालक के द्वारा ट्रक क्रमांक CG 09 JB 7299 जो की ट्रक भी कटनी से मैहर की दिशा की ओर जा रहा था से पुलिस के 100 डायल पहुंचने के पूर्व ही मृत हो गए थे 100 डायल में तैनात पुलिसकर्मी में आरक्षक सुखी लाल जितेंद्र नितिन कनौजिया के द्वारा अन्य 2 घायल को 1033 एम्बुलेंस की सहायता से उपचार हेतु कटनी रवाना किया गया है
प्राथमिक रूप से यह ज्ञात हुआ है कि कार बैतूल मुल्ताई के आस पास की है और बैतूल मुल्ताई से नेपाल काठमांडू पशुपति नाथ भगवान के दर्शन हेतु नेपाल भ्रमण पर निकले थे
मृतक एवं घायलों के नाम और पता ज्ञात करने के प्रयास जारी है