A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

पंजाब पुलिस क़े हाथ लगी सफलता

आँखों में मिर्ची डाल कर लूट पाट करने वाले गैंग क़ो पंजाब की फगवाड़ा पुलिस ने दबोचा

आंखों में मिर्ची डालकर लूटपाट करने वाले गैंग के दो मुजरिमों को पंजाब की फगवाड़ा पुलिस ने दबोचा

 

रिपोर्टर तरनप्रीत सिंह

फगवाड़ा /पंजाब

Related Articles

 

पिछले दिनी पंजाब के फगवाड़ा शहर में एक बहुत ही सरगर्म गैंग चर्चा में था, जो की राह जाते लोगों की आंखों में मिर्ची डालकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे, जिनको पंजाब की ज़िला कपूरथला पुलिस की सब डिवीज़न फगवाड़ा पुलिस ने दो मुजरिमों को एक मोटरसाइकिल औऱ नगद राशि समेत गिरफ्तार कर लिया है, यह दोनों मुज़रिम फगवाड़ा के पास क़े गांव खाटी के रहने वाले हैं, इनमें से एक दोषी का नाम लवप्रीत सिंह उमर 23 साल और दूसरे दोषी का नाम जसवीर सिंह उम्र 22 साल बताई जा रही है, मीडिया से बात करते हुए एसपी फगवाड़ा रूपिंदर कौर भट्टी ने कहा कि इन दोनों मुजरिमों को सी आई ए स्टाफ फगवाड़ा, थाना सदर फगवाड़ा की पुलिस टीम और टेक्निकल सेल की मदद से भुल्लाराई चौक पर नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया गया,इन दोनों दोषियों पर पहले भी मुकदमे दर्ज हैं,इन दोनों दोषियों को मान योग अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर और पूशताश की जाएगी और इनसे और भी लूटपाट संबंधी अहम् खुलासे होने की संभावना है,

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!