
कड़ी धूप में झुलस जा रहे स्कूली बच्चे
प्रतापगढ़। भीषण गर्मी और कड़ी धूप में दो बजे हो रही जिले के परिषदीय विद्यालयों की छुट्टी बच्चों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है। धूप इतनी कड़ी है कि घर आने में बच्चे झुलस जा रहे हैं। ऐसे में 40 डिग्री तापमान में स्कूल आने-जाने में बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अप्रैल शुरू होते ही गर्मी असर दिखाने लगी है। सुबह 10 बजे से ही तेज धूप से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वालों बच्चों को भी आने जाने में काफी परेशानी हो रही है।
लू और भीषण गर्मी के बीच छोटे बच्चे विद्यालय से घर जाने को मजबूर हैं। भरी दोपहरी जब लोग घरों या कार्यालयों में होते हैं तो छोटे बच्चे स्कूल से घर जाने को मजबूर होते हैं। मौजूदा समय में परिषदीय स्कूलों के खुलने का समय सुबह सात पचास से दोपहर एक पचास बजे का है। बीच दोपहर में घर जाते हुए बच्चे झुलस जा रहे हैं।