A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़

महाठग शिवा का एक और साथी पुलिस के हत्थे चढ़ा


थाना- सरसीवां दिनांक- 11.05.2024
थाना सरसीवां में शिवा साहू विथ जनरी ग्रुप के नाम पर एक और अपराध पंजीबद्ध
• गिरुफ्तार आरोपी- महेन्द्र कुमार साहू उर्फ सोनू साहू पिता गोपाल प्रसाद साहू उम्र 26 वर्ष साकिन टाटा बिलासपुर थाना सरसींवा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ छ०ग०।
• जप्ती- एक पुरानी मोटर सायकल यामहा क्रमांक सीजी 12 बीएच 2867 किमती 01 लाख 50 हजार रूपये एवं 01 विवो प्रो-2 मोबाईल 20 हजार रूपये कुल किमती 1,70,000/- रूपये
प्रार्थी गिरवर प्रसाद निराला पिता सहनीराम निराला उम्र 41 वर्ष साकिन बेलमुडी थाना बिलाईगढ़ छ0ग0 दिनांक 10.05.2024 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपीगण शिवा साहू, मिथलेश साहू, झगेश साहू, सुर्यकांत साहू साकिनान रायकोना थाना सरसींवा एवं महेन्द्र साहू उर्फ सोनू साहू साकिन टाटा बिलासपुर थाना सरसींवा तथा अन्य के द्वारा शेयर मार्केट क्रिप्टो केरेंसी में पैसा लगाने पर प्रतिमाह 30 प्रतिशत अतिरिक्त राशि देने व 08 माह पूर्ण हो जाने पर रकम दाईगुना करने का लालच देकर प्रार्थी से 26,00000/ रू० (छब्बीस लाख रूपये) रूपये लेकर धोखाधड़ी किया है कि रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा- 420,406,409.34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना दौरान आरोपी महेन्द्र कुमार साहू उर्फ सोनू साहू पिता गोपाल प्रसाद साहू उम्र 26 वर्ष साकिन टाटा बिलासपुर थाना सरसींवा का पता तलाश कर मिलने पर हिरासत में लेकर थाना लाये पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया मेमोरण्डम कथन के आधार पर मोटर सायकल यामहा क्रमांक सीजी 12 बीएच 2867 किमती 01 लाख 50 हजार रूपये एवं 01 विवो प्रो-2 मोबाईल 20 हजार रूपये कुल किमती 1,70,000/- रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध घटित करना साध्य पाये जाने से आज दिनांक 10.05.2024 के विधिवत गिर० कर सूचना परिजनों को दिया गया है। अपराध धारा अजमानतीय होने से आरोपी न्यायिक रिमाण्ड पर पेश है। प्रकरण के अन्य आरोपीगण फरार है |

उक्त मामले के आरोपी को धरपकड एवं विवेचना कार्यवाही थाना प्रभारी टीकाराम खटकर, फागु निराला, सुमित डहरिया, धनेश्वर उराव, कृष्णा महंत, बिक्कू सिंह ठाकुर एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!