
खस्ताहाल सड़क मामले को लेकर गांव पहुंचे एसडीएम,दिया कार्यवाही का आश्वासन
राष्ट्रीय राजमार्ग अयोध्या से चित्रकूट से जुड़े विश्वनाथगंज-भगवतगंज मार्ग की पर दो किलोमीटर लंबी जर्जर एवं खस्ताहाल हो सड़क के मामले को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम पहुंचे गांव,शीघ्र करवाही का दिया आश्वासन।
प्रतापगढ़।मान्धाता ब्लॉक के बोझी गांव से होकर जाने वाली विश्वनाथगंज-भगवतगंज सड़क को लेकर ग्रामीणों द्वारा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सदर उदय भान सिंह मौके पर बोझी गांव पहुंचे और पहले जर्जर सड़क का निरीक्षण किया और मतदान करने हेतु ग्रामीणों से अनुरोध किया।साथ ही उन्होंने चुनाव बाद सड़क के निर्माण कार्य कराने का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि अभी चुनाव के दौरान दो-तीन दिनों में सड़क को समतल कराके चलने लायक बना दिया जाएगा और चुनाव बाद पूरी सड़क निर्माण कार्य प्राथमिकता पर कराया जाएगा।उन्होंने कहा कि सड़क की निरीक्षण आख्या जिलाधिकारी प्रतापगढ़ को उपलब्ध कराते हुए अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। इसके पूर्व उपजिलाधिकारी को ग्राम प्रधान बोझी राज कुमार सरोज ने क्षेत्रवासियों की तरफ से सड़क निर्माण हेतु मांग पत्र सौंपा।उपस्थित सभी लोगों ने सड़क की बदहाली पर चिंता व्यक्त करते हुए सड़क के अविलंब निर्माण की मांग उठाई।ऐसा न होने से ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार करने की बात दोहराई।इस मौके पर उपजिलाधिकारी एवं विनय प्रभाकर साहनी सीओ रानीगंज के साथ ब्रांड एंबेसडर एवं पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने लोगों को ग्रीन वोटिंग अभियान के तहत मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक करते हुए मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई।
इस मौके पर सुनील कुमार,बृजेश कुमार,देवराज पाल,ग्राम प्रधान बोझी राज कुमार सरोज,ननकू पाल,नन्हे सरोज,नमन कुमार तिवारी,महेंद्र कुमार,शिव कुमार लाल,सुरेश यादव और बीडीसी मुकेश पटेल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।