
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ संवाददाता सुशील द्विवेदी। सागर में कुछ नागरिक ऐसे भी हैं जिन्हें द्वारा हमेशा ही समाज को और गरीब परिवार को आगे बढ़ाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है।कोरोना काल हो या फिर कोई भी समय ही कोई नहे हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं। इसी क्रम में नाम आता है जस्सी जी का । वैसे तो इन्हें कहा जाता है जस्सी जैसा कोई नहीं। इनके द्वारा समय समय पर गरीब लोगों की मदद की जा रही है।जे