
फर्रुखाबाद : अमृतपुर थाना व तहसील क्षेत्र के गांव मंझा की मड़ैया निवासी पीड़ित माता दीन पुत्र बालक राम की संदिग्ध परिस्थितियों झोपड़ी में लगी आग ने मचाया तांडव। जिससे झोपड़ी में रखी थी हजारों रुपए की नगदी व राशन व गृहस्थी व दो बकरों की जिंदा जलकर दर्दनाक हुई मौत। पीड़ित माता दीन ने परिवार के साथ झोपड़ी से निकलकर जान बचाई । अग ने चंद मिनट में विकराल रूप धारण कर झोपड़ी को मलवे में तब्दील कर दिया। वह और उनकी बेटी के लिए झोपडी ही उनका घर था कभी कॉलोनी नहीं मिली। झोपड़ी मलिक के पास सर छुपाने की जगह नहीं कई सालों से झोपड़ी में ही था पूरे परिवार का घर। ग्रामीणों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक सारा सामान व झोपड़ी गृहस्ती सहित जलकर राख हो चुकी थी। वही पीड़ित माता दीन ने बताया है कि हम अपने बच्चों के साथ कई सालों से झोपड़ी में रह रहे हैं। बीती रात पता नहीं कैसे झोपड़ी में आग लग गई जिससे उसकी बच्ची भी बाल बाल जलने से बच्ची। पीड़ित ने मीडिया को यह भी जानकारी देते हुए बताया कि झोपड़ी में रखे ₹15000 नगद व एक कुंटल गेहूं व 50 किलो सरसों,एक साइकिल,घर के सब बर्तन कपड़ा आदि जलकर खत्म हो गए। एसडीएम अमृतपुर रविंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की नियमानुसार मदद की जाएगी। तहसीलदार कर्मवीर सिंह ने जांच पड़ताल के लिए रवाना की टीम।