
समय के अनुसार लोगो का रहन सहन पर बहुत बदलाव हुआ है । बदलाव प्रकृति का नियम है समय के अनुसार लोगों के रहन-सहन खानपान जीवन शैली में बदलाव होता है उसके साथ-सा द शहर का कस्बे का रंग रूप एवं सौंदर्य करण में भी बदलाव होता है हम बात कर रहे हैं बदलते दौर के रहन-सहन जीवन शैली के बारे में आपको बताते चले की आजादी के पहले भारत के लोगों का जीवन रहन-सहन निम्न साधारण था लेकिन जैसे-जैसे आधुनिक युग बदलते गया लोगों के जीवन शैली लाइफस्टाइल में बदलाव आ गया आज से 50 वर्ष पूर्व हमारा जिला छिंदवाड़ा विस्तारीकरण एवं सौंदरीकरण से अपूर्ण था लेकिन बदलते दौड़ के कारण छिंदवाड़ा का रंग रूप एवं बड़ी-बड़ी सड़के हाईवे गुर्जर रेल मार्ग में बदलाव हुआ इससे उसका असर लोगों पर दिखा आज छिंदवाड़ा में देखा जाए तो हर चीज में बदलाव हुआ छिंदवाड़ा में बड़े-बड़े शिक्षण संस्थान खुल चुके हैं,,, मॉडल विश्व विख्यात रेलवे स्टेशन का कतर्जा मिल चुका है छिंदवाड़ा से राजधानी तक सुपरफास्ट एक्सप्रेस लोगों की जीवन शैली में बदलाव लाया है,,,, छिंदवाड़ा में ब्रांडेड कर सौकियों के लिए नए-नए कर शोरूम खुल जाने के चरणों की संख्या बढ़ चुकी है औद्योगिक की कमी है लेकिन आधुनिक मोबाइल उपकरण से परिपूर्ण 5G का आनंद उठाया जा रहा है
सड़क मार्ग में सुधरता लाई गई है बदलते दौर के अनुसार छिंदवाड़ा का सौंदरीकरण एवं रंग सजा निर्माण कार्य निरंतर जारी है एवं समय-समय पर उसका नवीनीकरण किया जाता है।
छिंदवाड़ा जिले में बड़े उच्च कुशल शिक्षण संस्थान एवं कॉल सेंटर उपलब्ध कहां पर युवकों युवाओं को कैरियर मार्गदर्शन एवं उन्हें तकनीकी ज्ञान से परिपूर्ण करने का प्रयास किया जाता है महिलाओं के लिए कौशल विकास केंद्र की व्यवस्था एवं सीबीएससी भी के माध्यम से बैंक शिक्षण संस्थान भी महिला उद्यमिता के लिए कार्य कर रहा है मेडिकल कॉलेज के निर्माण में शिक्षक एवं चिकित्सा सुविधा लोगों की व्यापक
राजनीतिक समीकरण से छिंदवाड़ा में मूलत कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी की आमने-सामने टक्कर रहती है लेकिन राजनीतिक रिकॉर्ड देखा जाए तो एक उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को कामयाबी मिली है उसके बाद में निरंतर कांग्रेस संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता कांग्रेस पार्टी सन 1952 से छिंदवाड़ा में संसदीय कला में स्थापित है
बोलते दूर के कारण मल्टीनेशनल शेरों की तर्ज पर छिंदवाड़ा में रोजगार की बहुत आवश्यकता है रोजगार की तलाश में बीते कुछ वर्षों से छिंदवाड़ा में युवक युवती मजदूर श्रमिकों का पलायन निरंतर दूसरे प्रदेश एवं शहरों में हो रहा है कृषि क्षेत्र पर निर्भर छिंदवाड़ा में आधुनिक तकनीकी के द्वारा लोगों को कृषि कार्य में बदलाव एवं सुगंधता देखने को मिली हा!