
ड्यूटी पर तैनात सिपाही पर युवक से मारपीट, गाली-गलौज और अभद्रता का आरोप
पीड़ित ने जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी को सौंपा गया शिकायती पत्र
ब्यूरो रिपोर्ट प्रभाकर मिश्र/अखंड भारत न्यूज़
कौशाम्बी जनपद में एक बार फिर पुलिसिया रवैये पर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्राम बड़ा गढ़वा, मजरा कोसम खिराज निवासी संगम लाल निषाद ने एक सिपाही पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी को लिखित शिकायत सौंपी है। उसने बताया कि वह निषाद पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता है और 29 अप्रैल 2025 को दोपहर लगभग 01:30 बजे एक समारोह में वीडियो ग्राफी करने हिसामबाद गांव जा रहा था।रास्ते में जब वह जोगापुर नहर के पास पहुँचा, तब तेज हवा और धूल के कारण बाइक कुछ असंतुलित हो गई। इसी दौरान कौशाम्बी थाना में तैनात सिपाही अनुराग ने उसे रोककर मारना शुरू कर दिया। सिपाही ने प्रार्थी की बाइक का शीशा भी तोड़ दिया और उसका मोबाइल फोन छीनकर सड़क पर फेंक दिया।इतना ही नहीं, आरोपी सिपाही ने भद्दी-भद्दी गालियां दीं और पुलिसिया भाषा में धमकाया। सिपाही पूर्व में भी कौशाम्बी थाना में ही तैनात रहा है और पहले भी उसका रवैया आम नागरिकों के प्रति कठोर और अपमानजनक रहा है।
प्रार्थी ने प्रशासन से मांग की है कि सिपाही अनुराग के विरुद्ध कठोर विभागीय व कानूनी कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में कोई भी पुलिसकर्मी अपने पद का दुरुपयोग कर आमजन को इस तरह प्रताड़ित न कर सके।