
*अगर आप ई रिक्शा चालक हो तो हो जाएं सावधान बिना नंबर कोडिंग के सड़क पर चलाए ई रिक्शा तो होगी करवाई भागलपुर आए दिन शहर में जाम की समस्या बनी रहती है उसको लेकर जिलाधिकारी के आदेशानुसार ई रिक्शा चालकों को कोडिंग कर शहर में ई रिक्शा चलाने का आदेश जारी किया गया है इसको लेकर भागलपुर यातायात पुलिस प्रशासन के सख्त कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा चालकों को कोडिंग करते हुए उसे रूट सुनिश्चित किया गया है वहीं अगर किसी ई रिक्शा चालकों ने अपने ई रिक्शा में कोडिंग नहीं कराई है तो उसे पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करते हुए संज्ञान लेगी और आर्थिक दंड भी करेगी इसलिए यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने कहा कि जल्द से जल्द ई रिक्शा चालकों को कोडिंग कर लेनी है वरना उसे आर्थिक जुर्माना देना होगा।