
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ सासाराम लोकसभा सीट से मनोज राम ने अपने प्रतिद्वंदी शिवेश राम को 17800 वोटो से प्रास्त कर दिया बता दे की काफी टक्कर की लड़ाई रही मगर कांग्रेस के मनोज राम ने बीजेपी के शिवेश राम को करारी हार दिया यह बता दे कि मनोज राम ने कुल 5 लाख 9977 बहुमत हासिल किया वहीं दूसरे स्थान पर रहे शिवेश राम को 4 लाख 92177 वोट मिले सासाराम संसदीय क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद मनोज राम ने सभी विधानसभाओं में सुरेश राम को पटकनी देते हुए सासाराम सासाराम सांसदिय क्षेत्र में काफी कांटे की टक्कर देखने को मिला मनोज राम के जीत की खुशी समर्थकों तक पहुंचते ही समर्थक झूम उठे और सभी कार्यकर्ता झंडा लेकर सड़कों पर उतर आए और जगह-जगह पर बैंड बाजा के साथ मिठाइयां भी बांटी गई सासाराम सांसद जी क्षेत्र की जनता ने जातिवाद और जुमले बाज की सरकार को नाकार दिया महंगाई और शिक्षा बेरोजगारी जैसे मुद्दों को अपनाकर वोट किया