
स्थान डग
जिला झालावाड़ राजस्थान
रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम
डग कस्बे में चोमेला रोड पर गंगाधर दरवाजे के सामने घुमा वदार मोड पर कुछ मा पहले पाइप लाइन लीकेजिंग सही करने के बाद ठेकेदार गड्ढे की कंकित सीमेंट करना भूल गया जिसकी वजह से वाहन चालकों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दुकानदारों ने बताया कि भराव होने के बाद तेज गति से वाहन निकलते हैं जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को कपड़े भी गंदे हो जाते हैं सीएलजी मीटिंग में भी इस मुद्दे को उठाया गया पी एचडी और पीड डबल ड्यूटी के जिम्मेदार एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं