मनोज सोनी/ टोंक जिला ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कर्मचारी संघ ने नियमित वेतन व विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को चौथे दिन भी कार्य बहिष्कार जारी रखा।
शिव चरण शर्मा जिला अध्यक्ष राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जयपुर इकाई टोंक ने कहा की इस से पूर्व मे भी मे दिनांक 29-01-2024 मे भी 11बिन्दुओ के पत्र के संबंध में प्रबन्ध निदेशक से बात की गयी थी इस पर दिनांक 19-02-2024 को पत्र क्रमांक 19145 पर निदेशक ने आश्वासन दिया था जिस पर कुछ बिंदुओं को छोड़कर बाकी समस्याओ का आज तक निराकरण नही हो पाया।
अध्यक्ष शर्मा ने कड़े शब्दो मे चेतावनी देते हुये बताया की विगत दिनों मे अधिकारियोंं से हुई वार्ता मे कोई ठोस निर्णय नही हो सका अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो एम एसपी खरीद केंद्र व पी डी एस का कार्य जो समितियां द्वारा संचालित है वह भी पूर्णतया एक-दो दिन में वह भी पूर्णतः बंद कर दिया जाएगा।