
सरमथुरा पुलिस थाना आंगई की अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध बढी कार्यवाही
*जप्त शुदा अफीम की कीमत करीब 1 करोड रुपये *
आंगई धौलपुर
02 मार्च 2024
धौलपुर पुलिस अधीक्षक जिला धौलपुर के निर्देशानुसार अबैध गतविधियों की रोक थाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत राम अवतार मीना उ० नि० थानाधिकारी थाना आंगई के नेतृत्व में थाना आंगई पुलिस की अवैध अफीम की खेती विरूद्ध बडी कार्यवाही। गांव रामबक्स के पुरा के जंगलो से अवैध अफीमकी खेती से 2940 किलोगाम अफीम के पौधो को किया जप्त जिला पुलिस अधीक्षक जिला धौलपुर श्री बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस के निर्देशन में एवं अति० पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धौलपुर श्री ओमप्रकाश मीणा आरपी एस, अति० पुलिस अधीक्षक एडीएफ धौलपुर श्री देवेन्द्र सिंह राजावत आरपीएस तथा वृत्ताधिकारी वृत्त सरमथुरा श्री रविराज सिंह आरपीएस के निकटतम सुपरवीजन में व राम अवतार मीना उनि० थानाधिकारी थाना आंगई के नेतृत्व में पुलिस थाना आंगई की अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध बढी कार्यवाही
घटना विवरण
दिनांक 01-03-2024 को राम अवतार मीना उनि० थानाधिकारी थाना आंगई ने मुखविर की सूचना पर रामवक्स का पुरा जंगल हार में अज्ञात लोगों द्वारा की जा रही अवैध रूप से अफीम की खेती पर पहुंचकर 2940 किलोग्राम पौधों को जप्त किया गया । कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार तहसील सरमथुरा को मय हल्का पटवारी ग्राम रामवक्स का पुरा व राजस्व रिकॉर्ड के मौके पर नियमानुसार उपस्थित आये मुताबिक रिकॉर्ड हल्का पटवारी के सिवायचक भूमि में बिना लाईसेन्स / परमीशन के अवैधरूप से अफीम की फसल तैयार करना पाया जाने पर अवैध अफीम के करीब 2940 किलोग्राम पोधों को जप्त कर अपराध धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में अज्ञात मुलजिमानो के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान बृजेश मीणा पु० नि० थानाधिकारी पुलिस थाना बसेडी द्वारा किया जा रहा हैं। भविष्य में भी अबैध मादक की खेती करने वाले एवं बेचने वालो के विरुद्ध अबैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की धरपकड का खिलाफ अभियान रहेगा जारी
कार्यवही में शामिल टीम विवरण-1-राम अवतार मीना उ० नि० थानाधिकारी थाना आंगई जिला धौलपुर
2 – श्री राकेश कुमार एचसी 1250 पुलिस थाना आंगई
3 श्री अरविन्द्रसिहं कानि01167 थाना आंगई जिला धौलपुर 4-श्री ओमप्रकाश कानि0 816 थाना आगई जिला धौलपुर 5-श्री रामनंद कानि0 413 थाना आगई जिला धौलपुर6 – श्री मनोज कुमार कानि0 1138 थाना आगई जिला धौलपुर 7-श्री योगेश कुमार कानि0 155 थाना आगई जिला धौलपुर 8-श्री मनोज कुमार कानि01086 थाना आगई जिला धौलपुर 9-श्री लक्ष्मणसिहं कानि0 448 थाना आगई जिला धौलपुर
10-श्री रिषीकेश चालक कानि0488 थाना आगई जिला धौलपुर
