
वनदेभारतलाईव हिन्दी न्युज के दर्शक बंधुओ को हनुमान जयंति की हार्दिक शुभकामनाऐ।हनुमान जयंति जिसे हनुमान जन्मोत्सव के रूप मे भी जाता है। जो रामसीता के समर्पित भक्त थे।रामायण मे हनुमान जी को रावण से सीतामाता को बचाने मे उनके योगदान के रूप याद किया जाता है।आज मंगलवार 23/04/2024 को हनुमान जयंति है। इस अवसर पर नगर मे सभो हनुमान मदिरो मे भक्तो का आना जाना लगा है। हनुमान मंदिर मे पूजा-पाठ चालीसा किया जा रहा है।इसी अवसर पर बोरोवली हनुमान मंदिर अरविंद नगर मे पूजा अर्चना किया गया मंदिर समिति द्वारा हनुमान जी सुन्दर झांकी निकाली गई। जिसमे सभी राम भक्त एवं नागरिक शामिल हुए। पूरा नगर जय श्रीराम के नारो से गंज उठा ।