
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट
गढ़व से
गढ़वा थाना क्षेत्र के उचरी में ट्रांसफार्मर बनाने के दौरान एक बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बिजली मिस्त्री का पहचान गढ़वा थाना क्षेत्र के टेनवा गांव निवासी विपिन कुमार के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बिजली कर्मियों ने बताया कि ऊंची से शिकायत मिली थी कि ट्रांसफार्मर खराब है। सूचना के बाद बिजली विभाग के निर्देश पर वह ट्रांसफार्मर बनाने ऊंचरी गया हुआ था, उस दौरान बिजली काट दी गई थी लेकिन जैसे ही बिजली मिस्त्री ट्रांसफार्मर पर खड़ा होकर ट्रांसफार्मर बन रहा था, तभी अचानक करंट आ गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है