A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

धर्मशिला देवी हॉस्पिटल के तरफ से लगाया गया रक्तदान शिविर…..

धर्मशिला देवी मल्टी धर्मशिला देवी हॉस्पिटल के तरफ से लगाया गया रक्तदान शिविर ......

नवादा (गोविंदपुर):-गोविंदपुर चौक स्थित दुर्गा मंदिर के समीप विशुनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया पारस नाथ शर्मा के मकान में धर्मशिला देवी मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां प्रखंड क्षेत्र के कई लोगों ने शिविर में उपस्थित होकर अपने रक्त को दान किया. मार्केटिंग मैनेजर रोहित कुमार ने बताया कि धर्मशिला देवी मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के सौजन्य से गोविंदपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें प्रखंड क्षेत्र से लगभग 30 लोगों ने उपस्थित होकर अपने रक्त को दान किया. रक्त देने वालों में शामिल ललन कुमार, सनी कुमार, रवि कुमार, राज रमन आदि शामिल थे. शिविर में प्रति व्यक्ति से एक यूनिट जो लगभग 350 एमएल रक्त लिया गया और रक्त लेने के बाद सभी लोगों को हॉस्पिटल के तरफ से एक प्रमाण पत्र एवं एक शील्ड देकर सम्मानित किया गया. ब्लड डोनेट करने वाले लोगों को मिले प्रमाण पत्र पर 1 वर्ष के भीतर आवश्यकता पड़ने पर स्वयं या किसी परिवार के सदस्य को यदि किसी भी ग्रुप का ब्लड की जरूरत पड़ती है तो उसे धर्मशिला देवी मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल से ब्लड मुफ्त में दिया जाएगा. इस मौके पर अस्पताल कर्मी देवकरण प्रसाद, अनीश कुमार, रानी कुमारी, सोनाली कुमारी, आफरीन नूरी आदि उपस्थित थे ।

रंजन कुमार की रिपोर्ट…..

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!