
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 सागर की सामान्य प्रेक्षक श्रीमती अंजलि शेरावत ने आज विदिशा जिले की विधानसभा शमशाबाद के मतदान केन्द्र क्रमशः पीपलखेड़ा, सतपाड़ा सराय, पीपलधार, तिनसियाई का निरीक्षण किया। एसडीएम व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री अजय प्रताप सिंह पटेल साथ मौजूद रहे।