
ककरहवा। लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं।हर आने-जाने पर नजर रखी जा रही है और भारी वाहनों को पूरी जांच के के बाद ही सीमा में प्रवेश करने दिया जा रहा है। पूरी तरह से खुली सीमा पर मुख्य रास्तों के अलावा तमाम पगडंडियां हैं, जिन पर नजर रखना एक बड़ी चुनौती होती है। सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी ऐसे मार्गों पर नजर बनाए रखने के लिए लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। नेपाल से लगने वाले बढ़नी, खुनुवां, अलीगढ़वा, ककरहवा हरिबंशपुर सहित सभी सीमा चौकियों पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई। संदिग्ध दिखने वाले व्यक्ति की पहचान पत्र की जांच करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।
चुनाव के मद्देनजर सीमा पर जवानों को सतर्क किया गया है। बिना जांच के किसी को भी प्रवेश का आदेश नहीं है। पगडंडियों की निगरानी के लिए जवान लगातार पेट्रोलिंग करते रहते हैं।
-उज्जला दत्ता, कमांडेंट, एसएसबी 43वीं वाहिनी
—-
चुनाव को देखते हुए सभी सीमाई थानों को अलर्ट किया गया है। नेपाल से आने वाले हर व्यक्ति की चेकिंग की जा रही है। हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए सीमा पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
सुजीत राय, सीओ सदर