अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

सिद्धार्थ नगर।कोतवाली क्षेत्र के लोटन कस्बा के पास घोंघी पुल के करीब अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल युवक कोमा में चला गया है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके जेब से मिले पहचान पत्र के अनुसार वह शाहजहांपुर जिला के कोराबारी कस्बा का निवासी है।
घोंघी पुल के पास बुधवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल जा रहे एक 18 वर्षीय युवक को टक्कर मार दी। लोगों ने युवक को लोटन सीएचसी पहुंचाया। उसके दोनों पैर टूट हुए थे। नाक व सिर से खून बह रहा था। युवक कोमा में था। उसके जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार उसका नाम शेखर पुत्र कमलेश है। वह शाहजहांपुर जिला के कोराबारी थाना के कोराबारी कस्बा का रहने वाला है। वह लोटन क्यों और किस लिए आया था पता नहीं चल सका है। कुछ लोग अनुमान लगा रहे हैं कि फेरी वाला हो सकता है। हालत नाजुक देख कर लोटन सीएचसी से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। लोटन पुलिस का कहना है कि उसे घटना की जानकारी नहीं है।