
तीन दिवसीय संकुल स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज
जिप सदस्य विकास ने फीता काट कर किया शुभारंभ
कहा खेल प्रतियोगिता से होता है बच्चों का सर्वांगीण विकास,सरकार की सराहनीय पहल
भभुआ।प्रतिभावान खिलाड़ियों के पहचान के लिए गुरुवार को स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दतियांव में संकुल स्तरीय तीन दिवसीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार तरीके से आगाज हुआ।कार्यक्रम में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल का विद्यालय परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया।इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा फीता काट कर विधिवत इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर जिप सदस्य ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ -साथ खेल भी अत्यंत जरूरी है।खेल से बच्चों के मस्तिष्क का विकास होता है और उनमें एकता की भावना जागृत होती है। उन्होंने मशाल खेलकूद प्रतियोगिता की तारीफ करते हुए कहा कि खेल प्रतिभाओं में निखार लाने के उद्देश्य से बिहार सरकार द्वारा सराहनीय प्रयास किया जा रहा है।वहीं विद्यालय के एचएम भरत पटेल ने बताया कि बिहार खेल प्राधिकरण पटना एवं शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देश पर ऐथलेटिक्स, कबड्डी, साइकिलिंग, फुटबॉल, वॉलीबॉल में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के चयन हेतु विद्यालय स्तर से राज्य स्तर तक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।इसका उद्देश्य अंतिम रुप से चयनित छात्र-छात्राओं को आगामी ओलंपिक के लिए प्रशिक्षित किया जाना है। उन्होंने बताया कि मेरे विद्यालय में 22 से लेकर 24 मई तक तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता कराया जाएगा।जिसमें अंडर 14 व अंडर 16 के बालक – बालिका भाग लेंगे।ज्ञातव्य है कि “खेलेगा बिहार तो खिलेगा बिहार” मशाल 2025 कार्यक्रम विद्यालय स्तर से शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य बच्चों में खेल प्रतिभा को पहचानना और खेलों के प्रति रुचि जगाना है। यह प्रतियोगिता विद्यालय, संकुल, प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी।जिसमें एथलेटिक्स (बॉल थ्रो, लंबी कूद, दौड़),साइकिलिंग,क्रिकेट,फुटबॉल व वॉलीबॉल शामिल हैं।खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए सरकार ने पुरस्कार भी घोषित किए हुए हैं जिनके तहत प्रखंड स्तर पर प्रथम स्थान लाने वाले को 1000,द्वितीय को 600 व तृतीय को 400 रूपये दिए जाएंगे।इसी तरह जिला स्तर पर प्रथम स्थान लाने वाले को2500,द्वितीय को 1500 व तृतीय को 1000 रूपये की राशि दी जाएगी।राज्य स्तर पर प्रथम श्रेणी को 5000 द्वितीय को 3000 व तृतीय श्रेणी को 2000 रूपये दिए जाएंगे।इतना ही नहीं सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट और मेडल भी दिए जाएंगे।उक्त अवसर पर विद्यालय परिवार के साथ साथ तमाम अभिभावक लोग मौजूद थे।
अखंड भारत संवादाता रूपेश कुमार दुबे