
(जावेद खान पन्ना) :- दिनांक-07-05-24, दिन- मंगलवार से दिनांक-14-05-24 दिन-मंगलवार तक भाजपा मंडल अध्यक्ष सलेहा हरेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में सप्तदिवसीय रामधुन का आयोजन स्थान-श्री हनुमान मंदिर-“”सलेहा-(नया बस स्टैंड)”” में किया जा रहा है जिसमे क्षेत्रवासियों एवं सभी धर्मप्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति होने का आग्रह किया
रामधुन में टोली के अनुसार प्रत्येक ग्राम के कार्यकर्ताओं एवं संकीर्तन टोली को 12 घण्टे सेवा देने का अवसर मिलेगा मंडल अध्यक्ष ने आग्रह करते हुए कहा की हमारे सभी बजरंगदल के कार्यकर्ताओं से आग्रह है जिस दिन आपके ग्राम की संकीर्तन टोली का क्रम रहेगा उस दिन 12 घण्टे आपकी उपस्थित अनिवार्य है सभी कार्यकर्ता अपने अपने ग्राम की टोली के साथ इस कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज कराएं
पावन पुनीत कार्यक्रम में आप सभी पूरी लगन के साथ सहयोग करेंगे इसी आशा के साथ आप सभी सादर आमंत्रित हैं वही कहा की जिन ग्राम की टोली अभी इस सूची में जुड़ी नही हैं वो मुझसे व्यक्तिगत बात कर लेंगे तो उनके ग्राम की टोली को भी जोड़ लिया जाएगा समस्त श्री रामनवमी उत्सव समिति, विश्वहिंदू परिषद-बजरंगदल एवं समस्त हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता बंधु के सदस्य अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे