थाना नवाबगंज की तहसील परिसर में होमगार्ड के द्वारा चौकीदार की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया
वायरल वीडियो में हिंसक पशु की तरह होमगार्ड चौकीदार को पीट रहा है मामला मामूली कहां सुनी का है जिससे नाराज होकर होमगार्ड ने चौकीदार की पिटाई कर दी ऐसे हिंसक प्रवृत्ति के लोगों का वर्दी में होना फरियादियों और जनता के लिए भी सुरक्षित नहीं और होमगार्ड साहब के बुलंद हौसले पुलिस की कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह लगाते हैं की कैसे इनके पास आए फरियादी को न्याय की चौखट तक पहुंचाते होंगे जब अपने ही डिपार्टमेंट के कर्मी के साथ मामूली कहां सुनी पर जान से करने को उतारू है