A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

ओडिशा: टिकरपाड़ा गांव में जंगली मशरूम खाने से 10 लोग अस्पताल में भर्ती

डोरागुड़ा थाना क्षेत्र, काशीपुर ब्लॉक (जिला: रायगढ़ा) की घटना

ओडिशा के रायगढ़ा जिले के काशीपुर ब्लॉक अंतर्गत डोरागुड़ा थाना क्षेत्र के टिकरपाड़ा गांव में शनिवार शाम जंगली मशरूम की सब्जी खाने के बाद चार परिवारों के 10 लोग फूड पॉइज़निंग का शिकार हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रभावित परिवारों ने पास के जंगल से जंगली मशरूम इकट्ठा कर उसका सेवन किया था। रात में ही सभी की तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत हुई।

बीमारों की पहचान द्रुज्या नायक, रेंगू नायक, कुमारी नायक, अंजनी नायक, धनमनी नायक, लकेबती नायक, प्रदीप झाड़िया, टम्पा झाड़िया, डम्बू झाड़िया और कबुआ गौड़ा के रूप में की गई है।

पहले सभी को ओशापाड़ा स्थित उत्कल अस्पताल ले जाया गया, जहां से चार गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ा जिला मुख्यालय अस्पताल (DHH) में रेफर किया गया।

Related Articles

स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है कि अब सभी मरीज खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत स्थिर है।

Back to top button
error: Content is protected !!