
*संसारपुर गांव में संदिग्ध अवस्था में झाड़ियों में पढ़ा मिला युवक का शव
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा/मैनपुरी
मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम संसारपुर के निकट झाड़ियां में 32 वर्षीय युवक का शव मिला शव देखकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को ग्राम संसारपुर के समीप झाड़ियों में एक युवक का शव लोगों ने देखा तो भीड़ जमा हो गई। शव की पहचान 32 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र यादराम जाटव के रूप में हुई। मृतक टाइल्स लगाने का काम करता था। घटना की जानकारी पाते ही मौके पर आए परिजन शव को देखकर रोने लगे। परिजनों के अनुसार मृतक शराब पीने का आदी था। कोतवाली प्रभारी फतह बहादुर सिंह का कहना है कि मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। घटना के संबंध में कोई तहरीर पुलिस के पास नहीं आई है।