Uncategorizedनोहरराजस्थानहनुमानगढ़

नोहर में कुदरत का कहर,दो मकानों की गिरी छत।

कोई जनहानि नहीं।।

http://मोहरसिंह…नोहर….जिला…हनुमानगढ़….राजस्थान। कल रात भीषण आंधी तूफान के दौरान नोहर तहसील के गांव चक सरदारपुरा में दो मकानों की छत गिर गई,जो मकान प्रधान मंत्री आवास योजना के थे। मकान मालिक कालूराम ने बताया कि रात को आंधी तूफान के दौरान वो मकान से बाहर निकले ही थे कि पीछे से अचानक छत के दस चौके नीचे गिर पड़े,जिससे घर का सारा सामान, चारपाई आदि विखंडित हो गए,,साथ ही बताया कि अंदर बूढ़ी माताजी सो रहे थे,जिनको ज्यादा चोट नहीं आई। उपखंड अधिकारी पंकज गढ़वाल,तहसीलदार बजरंगलाल,नायब तहसीलदार संजीव सिहाग ने अखंड भारत को फोन पर बताया कि पटवारी से रिपोर्ट बनवाई जाकर पीड़ित परिवार की मदद की जाएगी। चंद्रकला मुकेश नायक भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे, व सरकार से मांग की कि सरकार पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द राहत पहुंचाए।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!