
अलीगढ़ से लेकर श्रीधाम वृंदावन तक रही श्री अक्रू जयंती की धूम
अलीगढ में विभिन्न स्थानों पर अक्रूरजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ – साथ श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में वार्ष्णेय पहल रजि . संगठन द्वारा कराया गया श्री अक्रूर जी पार्क के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण किया । श्री अक्रूरजी महाराज की शोभायात्रा में सम्मलित झांकियों पर पुष्पवर्षा कर उनकों सम्मानित किया । श्री वार्ष्णेय शिरोमणि , समाजसेवा के प्रणेता , महान दानवीर भगवान योगीराज श्री कृष्णजी के चाचा महाराजाधिराज श्री अक्रूर जी महाराज की जयंती पर वार्ष्णेय पहल संगठन रजि ० के प्रभारी विष्णु कुमार बंटी में संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल राजाजी , महामंत्री गौरव काका , संगठन सदस्य आशीष गुप्ता के साथ वृंदावन स्थित प्राचीन श्री अक्रूरधाम मंदिर जाकर श्री अक्रूरजी महाराज जी की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं भोग लगाया । वहीं आज | अलीगढ़ में श्री वार्ष्णेय मंदिर आदि विभिन्न स्थानों पर स्थित श्री अक्रूरजी महाराज जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के साथ – साथ श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय स्थित श्री अक्रूर जी पार्क का वार्ष्णेय पहल संगठन रजि ० द्वारा सौंदर्यीकरण कराया गया हैं जिसका लोकार्पण आज अक्रूर जी जयंती पर किया गया जिसमे संगठन | अध्यक्ष अमित गुप्ता कोणक ” , कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता ” छोटू ” , राजीव धर्मकाँटा , रवि वार्ष्णेय , अर्जुन गुप्ता , सोनू वार्ष्णेय , यतेन्द्र वार्ष्णेय ” बिट्टू ” , गौरव वार्ष्णेय ” सीमेंट ” , वार्ष्णेय कॉलिज प्रबंधसमिति में अतुल गुप्ता ” सीए ” , गौरव वार्ष्णेय ” सी ” , आकाशदीप वार्ष्णेय , एल ० डी ० वार्ष्णेय , अनमोल रतन कोनार्क , राजेंद्र वार्ष्णेय ” चीफ ” , प्रमोद जलाली , स्वाति गुप्ता , गोरी आर्य , सुमित गुप्ता एडमिन ” चेतन वार्ष्णेय , शोहित वार्ष्णेय , गौरव मेडिकल , जितेंद्र टीडी , धनंजय वार्ष्णेय आदि उपस्थित थे । उपरोक्त सभी कार्यक्रमो का संचालन संगठन प्रभारी विष्णु कुमार बंटी द्वारा किया गया ।