A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेजैसलमेर

ऋषि तेजवानी बने भारत विकास परिषद शाखा जैसलमेर के अध्यक्ष

 

भारत विकास परिषद् शाखा जैसलमेर के वर्ष 2024 -25 के लिए चुनाव स्थानीय व्यास बगेची में प्रांतीय निर्वाचन पर्यवेक्षक अरुण बल्लाणी की देखरेख में सम्पादित हुए। अध्यक्ष आर सी व्यास ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत माँ भारती व विवेकानंद स्वामी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर वन्देमातरम के साथ की गई। इस अवसर वर्तमान अध्यक्ष आर सी व्यास द्वारा गत बैठक का पठन कर वर्ष भर किए गए कार्यों का सदन के समक्ष ब्यौरा प्रस्तुत किया । कोषाध्यक्ष राधेश्याम भाटिया ने वर्ष 2023 -24 के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। जिसे सदन द्वारा अनुमोदित किया गया ।
प्रांतीय निर्वाचन अधिकारी अरुण बल्लाणी ने सभी को निर्वाचन प्रक्रिया और नियमो की जानकारी देते हुए संगठन के उद्देशयों से भी सभी को परिचित करवाया गया । उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी शाखा के चुनाव निर्विरोध सम्पादित हुए। वर्ष 2024 – 25 के लिए ऋषि तेजवानी शाखा अध्यक्ष, आनंद जगाणी शाखा सचिव तथा राधेशयाम भाटिया शाखा कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए ।
निर्वाचित शाखा अध्यक्ष ऋषि तेजवानी ने सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि मुझे सौपे गए दायित्व का पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगा। सभी सदस्यो द्वारा परिषद् के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु मुझे मार्गदर्शन और सहयोग मिलता रहेगा।
इस अवसर पर जिला महिला प्रमुख माया व्यास, लक्ष्मीनारायण श्रीमाली, पुरुषोत्तम पुरोहित, ओम प्रकाश केवलिया, ओमप्रकाश व्यास, विजय बल्लाणी, डॉ उमेश वरंगटिवर, महेश वासू, मनोज कुमार व्यास, लोकेश श्रीमाली, परमानद सोनी सहित सभी सदस्य उपस्थित थे। मंच का सफल संचालन आर के अवस्थी द्वारा किया गया । अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त किया गया।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!