A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

*पुलिस और जनता में दूरी कम करने के लिए जनसंवाद आयोजित*

बड़वारा न्यूज

बड़वारा संवाददाता विक्रान्त निगम 

*बड़वारा न्यूज*

  1. *पुलिस और जनता में दूरी कम करने के लिए जनसंवाद आयोजित*

रविवार को पुलिस व जनता के मध्य विश्वास कायम करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के मुखिया मोहन यादव जी की मंशा के अनुरूप चलाये जा रहे जन संवाद में पुलिस एवं जनता के बीच दूरी को कम करने के साथ- साथ पुलिस पर जनता विश्वास कैसे करें, जनता की समस्याओं का समाधान त्वरित किया जा सके आदि विषयों को लेकर बड़वारा थाना द्वारा ग्राम पंचायत बड़वारा के सभागार में जनसंवाद का आयोजन किया गया। जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में उपपुलिस अधीक्षक उमराव सिंह एवं थाना प्रभारी बड़वारा अनिल यादव, उपसरपंच अनुराग गुप्ता और पंचायतों के सरपंच व ग्रामीण उपस्थित थे जहां पर उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों ने लोगों से जनसंवाद किया एवं लोगों की समस्याएं जानी जहां ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उपपुलिस अधीक्षक उमराव सिंह ने कहा कि आमजन की समस्याओं को समझना एवं दूर करना हमारी प्रमुखता है। उन्होंने समरसता बढ़ाने ग्रामीणों के साथ स्वल्पाहार किया।

Related Articles

 

क्षेत्र के लोगों ने अपनी अपनी बताई समस्याएं

बड़वारा के उप सरपंच अनुराग गुप्ता ने जन संवाद में पुलिस प्रशासन के समक्ष ध्यानाकर्षण करते हुये बताया कि बड़वारा के ग्राम के मध्य में जो सब्जी की दुकानें सब्जी विक्रेताओं के द्वारा लगाई जाती हैं उससे सड़क पर भीड़ बढ़ने से एवम भारी भरकम वाहनों के निकलने से जाम की स्थिति बनती है जिससे दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है अतः बड़वारा के मध्य में जो सब्जी की दुकाने लगाई जाती हैं उन्हें बड़वारा के नव निर्मिति हाट बाजार में व्यवस्थित तरीके से लगवाया जाए जिससे दुर्घटना की संभावना से बचाया जा सकता है।

दिनेश गुप्ता ने बताया कि ग्राम पठरा के बस स्टैंड में जितने भी ढाबा संचालित हैं उनके सामने सड़क के दोनों तरफ बड़े बड़े हाइवा ट्रकों के चालकों के द्वारा ट्रक खड़े कर दिए जाते हैं जिससे छोटे वाहन चालकों व चार पहिया वाहनों के चालकों को सामने से आने वाले वाहन दिखाई नही देते हैं जिसके चलते अधिकतर दुर्घटनाएं घटित हो जाती हैं अतः पठरा बस स्टैंड में सड़क के दोनों तरफ खड़े होने वाले वाहनों को एक ही तरफ खड़ा करवाया जाए ताकि दुर्घटनाएं घटने से रोका जा सके।

दिनेश गुप्ता ने कहा कि जगतपुर उमरिया के मदारी टोला में बसे हुए लोगों के द्वारा एवंम उनके बच्चों के द्वारा सलोशन सूंघकर नशा किया जाता है जिससे ये लोग नशा के आदि हो चुके हैं और नशा की आड़ में अवैध कृत्य करते हैं अतः इन पर कारवाई की जाए ।

ग्राम रोहनियां में मुख्य बाजार में बने मन्दिर के समीप अवैध रूप से शराब विक्री जी जाती है जिस पर तत्काल रोक लगवाई जाए व शराब विक्रय करने वालों के ऊपर वैधानिक कार्रवाई की जाए जिससे लोगों में कानून के प्रति विश्वास कायम हो सके व अपराधियों पर लगाम लगाई जा सके। बड़वारा जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच उपस्थित हुए व ग्राम हित व क्षेत्र हित में पुलिस प्रशासन के सम्मुख अपनी बातें रखीं जिस पर पुलिस प्रशासन से उपस्थित उप पुलिस अधीक्षक उमराव सिंह एवम बड़वारा थाना प्रभारी अनिल यादव ने जन प्रतिनिधियों के द्वारा बताई गई समस्याओं को शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया।

 

यह थे उपस्थित

इस अवसर पर पुलिस स्टाफ व अन्य ग्राम पंचायत के नागरिक जनप्रतिनिधि पत्रकार एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!