A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

राजकीय औद्योगिक परशिक्षण संस्थान कादमा एवम राजकीय उच्च विद्यालय श्यामपुरा के विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत बिनोद श्यामपुरिया एम बी जी संदूख , कुलर , फर्नीचर फैक्ट्री में भ्रमण किया

राजकीय औद्योगिक परशिक्षण संस्थान कादमा एवम राजकीय उच्च विद्यालय श्यामपुरा के विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत बिनोद श्यामपुरिया एम बी जी संदूख , कुलर , फर्नीचर फैक्ट्री में भ्रमण किया

राजकीय औद्योगिक परशिक्षण संस्थान कादमा एवम राजकीय उच्च विद्यालय श्यामपुरा के विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत बिनोद श्यामपुरिया एम बी जी संदूख , कुलर , फर्नीचर फैक्ट्री में भ्रमण किया

 

सतनाली 28फरवरी

 

आज राजकीय औद्योगिक परशिक्षण संस्थान कादमा एवम राजकीय उच्च विद्यालय श्यामपुरा के विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत बिनोद श्यामपुरिया एम बी जी संदूख , कुलर , अलमारी, ट्रंक्र , फर्नीचर फैक्ट्री सतनाली से बाढढा रोड जढवा व श्यामपुरा के बीच ( एच आर राव मूलचंद मार्ग बस स्टॉप) बिजली घर श्यामपुरा के सामने विनोद श्यामपुरिया एम बी जी संदूक कलर अलमारी ट्रक, फर्नीचर फैक्ट्री में भ्रमण किया। और विभिन्न प्रकार के कार्यों के बारे में बच्चों को एम, बी, जी, ट्रक,फैक्ट्री मालिक प्रसिद्ध समाजसेवी विनोद श्यामपुरिया ने जानकारी प्रदान की तथा शीट मेटल, वेल्डर, पेंटिंग एवं इलेक्ट्रीशियन आदि के बारे में विद्यार्थियों ने ज्ञान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री राधे श्याम शर्मा जी व वशिष्ठ अतिथि श्री महिपाल जी (समाजसेवी ) पहुंचे। श्री विनोद कुमार यादव श्यामपुरिया एवं गांव के गणमान्य लोगों ने उनका फूल माला , पटका, एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करके भव्य स्वागत किया। एम बी जी ट्रक फैक्ट्री के मालिक विनोद श्यामपुरिया ने अपने अनुभव के बारे में विद्यार्थियों को बताया और बच्चों को जीवन में एक सफल नागरिक एवं समाजसेवी बनने की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी के लिए जलपान का विशेष प्रबंध किया गया। इस मौके पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कादमा ( चरखी दादरी) के प्राचार्य श्री सोमबीर सिंह जी , स्टाफ सदस्य श्री सुखबीर सिंह जी , श्री तकदीर जी , पुलिस थाना सतनाली से श्री मुकेश जी धनखड़ , श्री विजेंद्र जी, श्री राजेश जी, राजकीय उच्च विद्यालय श्यामपुरा से श्रीमती रेखा देवी जी , श्री कृष्ण कुमार जी , श्री नरेश कुमार जी यादव , मास्टर सतपाल सिंह यादव , पूर्व सरपंच श्री ओम प्रकाश यादव , श्री बालजी सिंह शेखावत एवं इलाके के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!