
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
कामां, राजस्थान भजन लाल की सरकार ने भाई बहन के पवित्र रिश्ते रक्षावन्धन पर इस साल एक नही बल्कि दो दिन का महिलाओं बहनों के लिए निःशुल्क बस यात्रा का तोहफा दिया है !
एक ओर जहां महिलाएं खुश हैं तो वही दुःखी भी है ,अगर हम बात करें कामां की तो कामां राजस्थान में है और राजस्थान में रहने वाली महिला बहन राजस्थान रोडवेज में बैठ अपने भाई को रक्षावन्धन पर उत्तरप्रदेश, हरियाणा में जाये तो उसको किराया देना पड़ेगा हालांकि हरियाणा,उत्तरप्रदेश सरकार ने भी ये तोहफा इस दिन को पहले ही दे दिया है ! अब सवाल यही उठता है कि तीनों प्रदेश में एक ही सरकार है एक ही आदेश है तो टिकट क्यों लग रहा है ! मतलब बॉर्डर पर रहने वाली महिला बहनों को टिकट देना होगा उसमें महिलाओं के हक के साथ कुठाराघात नही हो रहा है ?*