
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
डीग जिले के कामवन धाम कामां की 23 वीं सत्तकोसी परिक्रमा 8 अगस्त शुक्रवार को प्रातः 6 बजे मन्दिर श्री राधावल्लभ जी से प्रारंभ हुई आदि वृन्दावन कामवन धाम कामां की एक दिवसीय सप्तकोसी परिक्रमा जो हर महीने की पूर्णिमासी पूणों को लगाई जाती है कामवन धाम हमारा आदि वृन्दावन है इस स्वरूप को पुनः लाने का हमारा और आपका यह अनुठा प्रयास है और यह आपका प्रयास कामवन धाम को पुनः वृन्दावन स्वरूप में लाने का उद्देश्य से यह परिक्रमा प्रारंभ हुई सेवायत अधिकारी महन्त पुजारी आशुतोष कौशिक नूनू जी ने वचन लिया बनवारी सोनी राजू अरोड़ा राजबाला ताराचंद यादव रिंकू भोला बाबा राजू भगत दौलतराम रज्जो सियाराम राजवीर गुर्जर हेतराम लोधा अशोक मीणा आप सभी के सहयोग से मन्दिर श्री राधाबल्लभ जी से प्रातः 6 बजे प्रारंभ होकर मदनमोहन जी चन्द्रमा जी बाऊजी मौहल्ला वृन्दा देवी से लाल दरवाजा मुख्य बाजार नगर पालिका से करतार कांलोनी पथवारी मन्दिर से डाक बंगला स्थित मां कालकाजी से डीग रोड तीर्थों का राजा तीर्थराज विमल कुंड से यशोदा पंचवटी सेतुबंध लंका रामेश्वर महादेव लुक लुक कुण्ड से चरण पहाड़ी से नीचे उतरकर धेरे वाली चामुंडा देवी बावन भैरों से घिसलनी शीला गांव करावटा से होते हुए भोज बिहारी भोजन थाली से नौनेरारोड अम्बेडकर चौराहे से जाहरवीर मन्दिर से चुग्गी दिल्ली दरवाजा बल्लूबास रोड़ किन्नर मार्केट से लालदरवाजा मेन बाजार होते हुए वापिस दोपहर 1 बजे पदयात्रा मंदिर राधा वल्लभ जी पोहुंचकर समापन हुई जिसका कस्बेवासियों ने जगह जगह किया भव्य स्वागत