
नागपुर पुलिस प्रशासन ने जनता खासकर युवा वर्ग को नशे से बचाने के लिए अभियान चलाया है। इस अभियान का मूल उद्देश्य लोगो को नशे के प्रति जागरूक करना नशा दूर करना है। नशे की लत लगने के बाद अधिकांश लोग अपराध भी करने लगते है। जिससे नशा करने वाला तो बरबाद होता ही है,साथ मे उसके परिवारजन भी दिनरात परेशान होने लगते है। इसी समस्या को दूर करने के लिए नागपुर पुलिस प्रशासन द्वारा नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। जिससे हमारे शहर को खासकर युवा वर्ग को नशे जैसी बुरी आदत से बचाकर जीवन को खुशहाल बनाया जा सके। इसी अभियान के तहत ताजबाग हाईस्कूल मैदान मे बैठक किया गया जिसमे नागरिको को भी आमंत्रित किया गया। बैठक मे नशा और उससे होनेवाले नुकसान पर चर्चा की गई। विशेषज्ञो ने नशे जैसी आदत से होने वाले दुष्परिणाम को विस्तार से समझाया ।इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारकारी व नागरिक उपस्थित रहे। समाज को बरबाद करने नशा जैसी बुरी लत को दूर करने के लिए आम नागरिको भी स्वयं आगे आना चाहिए। जिससे हम अपनी युवा पीढ़ी को बुरी लत से बचाया जा सके।