
कुशीनगर लोक सभ चुनाव 2024 के महा समर में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रत्यासी मिलो कार्यक्रम के तहत लोक सभा क्षेत्र देवरिया-66 के इंडिया गठबंधन, बीजेपी, और बीएसपी के सांसद प्रत्यासियों को असंगठित क्षेत्र के मजदूरों खेतिहर मजदूर, निर्माण मजदूर, ईंट भट्ठा मजदूर, मुसहर मंच और सफाई मजदूरों ने जन घोषणा-पत्र को इंडिया गठबंधन प्रत्यासी अखिलेश प्रताप सिंह, शशांक मणि त्रिपाठी बीजेपी, और संदेश कुमार यादव बीएसपी को सौंप कर भविष्य में मजदूरों के पक्ष में लागू कराने वादा लिए। प्रत्यासियों ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के सवालों को प्राथमिकता से लागू कराने का भरोसा दिए।
रामवृक्ष गिरि सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के महिला पुरुष मजदूरों के साथ गांव, ब्लॉक और जिला स्तर पर लगातार बैठक और मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान श्रमिकों ने अपनी ब्यथा बताए जिनका संकलन कर मजदूरों का जन घोषणा पत्र बनाकर दिया गया है। घोषणा पत्र में मजदूरों द्वारा दिए गए मुद्दों को राजनैतिक दल न केवल अपने घोषणा पत्र में शामिल करें बल्कि भविष्य में इन सवालों पर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए प्राथमिकता से लागू कराएं।
इस अवसर पर छट्ठू प्रसाद, घरभरन प्रसाद, हरदेव प्रजापति, रामवृक्ष गिरि, दिनेश प्रसाद, मुकेश कुमार जायसवाल और राजू प्रसाद आदि उपस्थित रहे।