A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेझारखंड
Trending

झारखंड पलामू हुसैनाबाद सोन नदी से बालू उठाव में मुखिया पर मनमानी करने का आरोप

झारखंड पलामू हुसैनाबाद सोन नदी से बालू उठाव में मुखिया पर मनमानी करने का आरोप

हुसैनाबाद हैदरनगर परता ग्राम पंचायत के लिए सरकार ने सोन नदी से बालू की व्यवस्था की है |इस संबंध में पंचायत के उप मुखिया परवेज अहमद व वार्ड सदस्यों ने बीडीओ को आवेदन देकर कहा है कि परता ग्राम पंचायत के मुखिया कौशल किशोर को प्रखंड कार्यालय से चलान उपलब्ध कराया जाता हैं |महीने में करीब 100 चलान जिला खनन विभाग गांव के लिए बालू उठाव के लिए काटा जाता हैं |बाकी चलान से वह अपने ट्रैक्टर से विभिन्न गांव में बालू की आपूर्ति मनमाने रेट पर करते हैं |कहा कि हैदरनगर के परता पंचायत में सोन नदी के कबरा खुर्द बालू घाट के लिए कमेटी का गठन किया गया है |कमेटी के सदस्यों का नाम घाट पर बोर्ड लगा कर लिखा होना चाहिए |रजिस्टर रखने का भी प्रावधान है |मगर ना तो बोर्ड लगाया गया है , ना ही रजिस्टर रखा गया है |इस संबंध में मुखिया से पूछने पर वह हरिजन एक्ट के तहत केस करने की धमकी देते हैं |उप मुखिया व सदस्यों के अनुसार कैटेगरी –एक के तहत परता के कबरा खुर्द सोन नदी घाट से बालू उठाव की अनुमति जिला खनन विभाग द्वारा दी गई है |आवेदन में कहा गया है कि जिला खनन विभाग द्वारा लगभग दर्जन भर शर्तों के अनुसार ही बालू का उत्खनन कर उसे लाभुकों को एक सौ रुपए प्रति ट्रैक्टर बालू देने का आदेश निर्गत किया गया हैं |किन्तु परता पंचायत के मुखिया कौशल किशोर ने उक्त बालू घाट को अपनी निजी जागीर समझ कर सारे नियम –कानून को ताक पर रखते हुए बालू का अवैध धंधा शुरू कर दिया है |वह प्रति ट्रैक्टर एक सौ रुपए की जगह तीन सौ रुपए वसूल कर रहे हैं |उप मुखिया व वार्ड सदस्यों ने मुखिया कौशल किशोर ने कहा कि वह बालू माफिया बन गए हैं |प्रखंड से प्राप्त कुछ चलान एक दो दिन अधिक पैसा लेकर आम ट्रैक्टर को देते हैं , उसके बाद अपने रिश्तेदारों की गाड़ियों से महीने भर विभिन्न गांव में बालू की आपूर्ति अधिक कीमत लेकर करते हैं |उप मुखिया व वार्ड सदस्यों ने बीडीओ से आग्रह किया है कि इस मामले को गंभीरता के साथ लेते हुए सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें |

Back to top button
error: Content is protected !!