A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

स्थान डग जिला झालावाड़ राजस्थान रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम डग कस्बे में सेना प्रकटयोउत्सव कार्यक्रम का आयोजन सेवा समाज द्वारा हनुमान मंदिर पर प्र ग्रण मैं किया गया जिसमें सेना महाराज की पूजा अर्चना एवं आरती की गई उसके पशचात से न समाज द्वारा समाज के वरिष्ठ सोहनलाल देवड़ा बलराम देवड़ा मदनलाल परिहार भेरूलाल वर्मा समाज के पंडित मनी शंकर शर्मा का माल साफा पहनकर श्रीफल भेंट कर बाहों मैन किया गया समाज के अध्यक्ष दिनेश परमार का युवा संगठन द्वारा माल साफा पहनकर अभिवंदन किया गया कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजेंद्र कुमार वर्मा अध्यापक द्वारा सेन महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला सुरेश परिहार द्वारा सेना महाराज की जीवनी पर रोशनी डाली गई कार्यक्रम की सफलता में समाज के महिला मंडल की महत्वपूर्ण भूमिका रही अंत में भोजन प्रसादी का आयोजन कर कार्यक्रम का संपन्न किया गया

स्थान डग
जिला झालावाड़ राजस्थान
रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम

डग कस्बे में सेना प्रकटयोउत्सव कार्यक्रम का आयोजन सेवा समाज द्वारा हनुमान मंदिर पर प्र ग्रण मैं किया गया जिसमें सेना महाराज की पूजा अर्चना एवं आरती की गई उसके पशचात से न समाज द्वारा समाज के वरिष्ठ सोहनलाल देवड़ा बलराम देवड़ा मदनलाल परिहार भेरूलाल वर्मा समाज के पंडित मनी शंकर शर्मा का माल साफा पहनकर श्रीफल भेंट कर बाहों मैन किया गया समाज के अध्यक्ष दिनेश परमार का युवा संगठन द्वारा माल साफा पहनकर अभिवंदन किया गया कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजेंद्र कुमार वर्मा अध्यापक द्वारा सेन महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला सुरेश परिहार द्वारा सेना महाराज की जीवनी पर रोशनी डाली गई कार्यक्रम की सफलता में समाज के महिला मंडल की महत्वपूर्ण भूमिका रही अंत में भोजन प्रसादी का आयोजन कर कार्यक्रम का संपन्न किया गया

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!