
स्थान डग
जिला झालावाड़ राजस्थान
रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम
डग कस्बे में सेना प्रकटयोउत्सव कार्यक्रम का आयोजन सेवा समाज द्वारा हनुमान मंदिर पर प्र ग्रण मैं किया गया जिसमें सेना महाराज की पूजा अर्चना एवं आरती की गई उसके पशचात से न समाज द्वारा समाज के वरिष्ठ सोहनलाल देवड़ा बलराम देवड़ा मदनलाल परिहार भेरूलाल वर्मा समाज के पंडित मनी शंकर शर्मा का माल साफा पहनकर श्रीफल भेंट कर बाहों मैन किया गया समाज के अध्यक्ष दिनेश परमार का युवा संगठन द्वारा माल साफा पहनकर अभिवंदन किया गया कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजेंद्र कुमार वर्मा अध्यापक द्वारा सेन महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला सुरेश परिहार द्वारा सेना महाराज की जीवनी पर रोशनी डाली गई कार्यक्रम की सफलता में समाज के महिला मंडल की महत्वपूर्ण भूमिका रही अंत में भोजन प्रसादी का आयोजन कर कार्यक्रम का संपन्न किया गया