A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

धौलपुर पहले किया था मतदान का बहिष्कार,अब लिया शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प

बीहड़ डांग क्षेत्र के मतदान केंद्र घेड़ पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने की ग्रामीणों से समझाइश

धौलपुर पहले किया था मतदान का बहिष्कार,अब लिया शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प*


*बीहड़ डांग क्षेत्र के मतदान केंद्र घेड़ पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने की ग्रामीणों से समझाइश*

धौलपुर नाहर सिंह मीना

15 अप्रैल 2024

Related Articles

वोट नहीं करना समस्या का हल नहीं बल्कि वोट कर हो सकता है समस्या का समाधान,यह कहना था जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बी टी का घेड़ के मतदाताओं से। लोकसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं शांतिपूर्ण और भयमुक्त होकर मतदान कराने को लेकर आओ बूथ चलें कार्यक्रम के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बी टी द्वारा विधानसभा क्षेत्र धौलपुर के अंतर्गत मतदान केंद्र घेड़ (बूथ संख्या 144) पहुंचे और मतदाताओं से बातचीत की एवं समस्याओं को जाना। उन्होंने विगत लोकसभा चुनाव में कम मतदान के कारणों पर चर्चा करते हुए ग्रामीणों से समझाइश की और कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होेंने कहा कि बुनियादी व्यवस्थाऐं हम सभी का एक आवश्यक अधिकार हैं किन्तु मताधिकार भी एक महत्वपूर्ण संविधान प्रदत्त अधिकार है। हम किसी अधिकार को प्राप्त करने के लिए इस अधिकार का बहिष्कार नहीं कर सकते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव से धौलपुर तक जाने वाली मुख्य सड़क के न बन पाने के कारण उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया था, लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी की समझाइश पर सभी ग्राम वासियों ने शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने दुर्गम रास्ते वाले गांव घेड़ तक पहुंचकर ग्रामीणों से रूबरू होकर निष्पक्ष एवं शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। उन्होंने गांव में गली-गली में घर-घर जाकर ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया। ग्रामीणों ने जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बी टी की कार्यशैली एवं व्यवहार कुशलता को सराहते हुए कहा कि इस तरह बीहड़ डांग क्षेत्र के गांव में इस तरह घर-घर आकर मतदाताओं से रूबरू होने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी स्वयं चलकर आए हैं, वे उनकी समझाइश पर शत-प्रतिशत मतदान करेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से समझाइश कर शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील करते हुए लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने गांव में जाकर ग्रामीण बच्चों से शिक्षा संबंधित वार्ता कर पढ़ाई का स्तर जाना एवं ग्रामीणों की समस्याओं का सुनकर निराकरण करने को आश्वस्त किया जिस पर गांव वासियों ने ताली बजाकर खुशी जताते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदारी निभाने की बात कही। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें मतदान करने की शपथ दिलाई। वहां मौजूद बीएलओ ने बताया कि मतदान केन्द्र घेड़(बूथ संख्या 144) में कुल 643 मतदाता पंजीकृत है जिनमें से पुरुष मतदाता 390 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 253 है। पूर्व लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत लगभग 13 प्रतिशत रहा। इस अवसर पर जिला स्वीप सदस्य डीडी आईसीडीएस भूपेश गर्ग सहित ग्रामीणजन एवं अन्य लोग मौजूद थे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!