
धौलपुर CM की सभा में हुई हाथी की एंट्री, लोकसभा BJP प्रत्याशी के लिए BSP विधायक ने मांगा समर्थन
धौलपुर नाहर सिंह मीना
14 अप्रैल 2024
सैंपऊः शिव कृपा के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शिव धारा पर पहुंचे हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे थे सैंपऊ के महादेव में, जनसभा के बाद मंदिर के गर्भ ग्रह में किए शिव दर्शन, माथा टेक कर लिया भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद, राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, बसपा विधायक जसवंत गुर्जर मंदिर में रहे साथ
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सभा में मंच से बसपा विधायक ने मांगे वोट, सीएम की सभा में बाड़ी से बसपा विधायक जसवंत गुर्जर की रही सक्रिय भूमिका में उपस्थिति, बसपा विधायक का भाजपा के लिए वोट मांगना जिले में बना चर्चा का विषय, सीएम की सभा में हाथी की एंट्री यानी बीएसपी विधायक के आने के बाद अब लोकसभा चुनाव में बन सकते है नए समीकरण