
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमूर जिले में बड़े धुम धाम से भरत रत्न बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर की 134 वीं जयंती मनाई गई साथ ही भभुआ जिले के कयी जगहों पर शोभायात्रा भी निकाली गई सुरक्क्षा को लेकर हर चौक चोराहों पर बड़ी सुरक्क्षा बल तैनात किया गया था लोगों ने जय जय भीम का नारा भी बुलन्द कीया वहीं बिहार राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा ख़ान भी कयी जगहों पर पहुंचे और बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर के प्रतीमा पर माल्यार्पण किया और कहा की बाबासाहेब डॉ अम्बेडकर जी के मार्ग पर ही चलकर हम यहां तक पहुंचे हैं और जन्ता ने भी मंत्री जी का बहुत जोर शोर से स्वागत किया मंत्री जी ने यह बताया कि बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर जी ने पिछड़े दबे कुचले लोगों के लिए बहुत लड़ाई लडी है तब जाकर हमें यह अधिकार मिला है और हमें चाहिए कि हम भारत रत्न बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर जी के मार्ग पर चलें तब जाकर हम कामयाबी की सीढ़ी चढ़ सकते हैं और एक नये युग का निर्माण करसकते हैं