
मंडला से शिवम यादव की रिपोर्ट जिला मंडला के विकाश खंड नैनपुर के सिविल अस्पताल मैं आज विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन किया गया बता दे की 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस के रूप मैं समूचे भारत मैं मनाया जाता है जिसके माध्यम मलेरिया जैसे घटक बीमारियों से बचा जा सके जानकारी अनुशार डब्ल्यू एम डी हर साल 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया
दिवस मनाता है. देश के 12 राज्यों को मलेरिया मुक्त
करने के लिए केंद्र सरकार मच्छरों के खिलाफ व्यापक
अभियान चलाने जा रही है. इसका आगाज विश्व
मलेरिया दिवस (25 अप्रैल) से किया है. सरकार को
इस अभियान के लिए ग्लोबल फंड के जरिये 541
करोड़ की निधि मिली है. मलेरिया उन्मूलन
परियोजना का तीसरा और अंतिम चरण दिल्ली,
अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय,
त्रिपुरा, नगालैंड, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और
महाराष्ट्र में शुरू हो रहा है. यह अभियान अप्रैल 2024
से मार्च 2027 तक राष्ट्रीय केंद्र वेक्टर जनित रोग
नियंत्रण (एनसीवीबीडीसी) की निगरानी में चलाया
जाएगा. इसी की तर्ज मैं सिविल अस्पताल नैनपुर समस्त अस्पताल कर्मचारियों संग मिलकर मलेरिया दिवस मनाया गया जिसमे डा. राजीव चावला (BMO नैनपुर), डा. सुरेंद्र वरकड़े, डा. महेंद्र यादव, मलेरिया निरीक्षक आर के रामटेके, बीपीएम पुनीत झा, आयुष्मान शाखा प्रभारी शिवम कुमार एवं सिविल अस्पताल नैनपुर के समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा जन समुदाय को मलेरिया से बचाव एवं रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई । एवं मलेरिया मुक्त भारत बनाने की शपथ दिलाई गई।