
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ लोकसभा चुनाव को सही तरह से संपन्न कराने के लिए कैमूर जिला अधिकारी सावन कुमार और पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने गुरुवार को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के कई मतदान केन्द्रों का निरिक्षण किया और साथ में अनुमंडल पदाधिकारी भी मौजूद रहे चैनपुर विधानसभा अधौरा प्रखन्ड के बभनी कला , पंचायत के अंतर्गत तड़पा, हरभोग लेवा एवं बभनी इत्यादि मतदान केन्द्रों का निरिक्षण किया और विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर पर्याप्त सुरक्षा बल उपलब्ध कराई जाए और और मतदान केन्द्रों पर पीने का पानी भी पर्याप्त मात्रा में मुहैय्या कराई जाए और स्थानीय ग्रामीणों से यह अपील भी किया की बिना भय के आप अपने मत का प्रयोग करें अवस्य मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचे