
नायब तहसीलदार रोन ने पकडे अवैध परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली*
श्री मान कलेक्टर महोदय भिंड संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में एवम एसडीएम लहार विजय यादव मार्गदर्शन में जिले में अबैध कार्यो की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नायब तहसीलदार देवेंद्र तोमर एवं जगन कुशवाहा जिला भिंड से अपने निर्वाचन संबंधी कार्यों को निपटाकर दोपहर पश्चात लहार को लौट रहे थे तभी ग्राम मैहदा के पास रेत से भरे हुए दो ट्रैक्टर ट्रॉली रास्ते पर से जा रहे थे जब नयाब तहसीलदार के द्वारा उक्त ट्रैक्टरों को रोक कर जांच पड़ताल की गई तो पाया गया उनके पास में रेत को ले जाने संबंधी कोई भी रॉयल्टी नहीं थी जैसे ही नयाब तहसीलदार श्री तोमर ने ट्रैक्टर ट्राली को रुकवाया ट्रैक्टर चालक चाबी निकालकर ट्रैक्टरों से फरार हो गई उसके पश्चात नायब तहसीलदार ने अपने साथ उपस्थित ड्राइवर से ट्रैक्टर ट्राली को चालू करवाया इसी बीच में एक ट्रैक्टर को अवैध रेट परिवहन करता ड्राइवर से छुड़ाकर ले गए इसी बीच एसडीएम श्री यादव के द्वारा उक्त घटना की जानकारी तत्काल थाना प्रभारी रोन श्री शक्ति यादव को दी गई जिन्होंने तत्काल थाने से पुलिस बल को रवाना किया एवं बल के सहयोग से नयाब तहसीलदार ट्रैक्टर को थाने लेकर पहुंचे दोनों ट्रैक्टरों पर नंबर प्लेट नहीं थी नायब तहसीलदार श्री देवेंद्र तोमर के द्वारा ट्रैक्टर को ले जाकर थाने में रखा गया एवं विधिवत पंचनामा कार्यवाही करते हुए सुपुर्दगी थाने को दी गई है
एसडीएम विजय यादव ने बताया कि 4 जून के बाद में अवैध उत्खनन, परिवहन ,ओवरलोड बिना अनुमति के संचालित बजरी गिट्टी के फंडों पर कारवाइयां होंगी ।