
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां
डीग जिले के कामां कस्वे में बढ़ रहे अपराधों को लेकर कामां विमलकुंड स्थित मुरली मनोहर मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया गया! बैठक बाबा धर्मशरण गौरक्षक की अध्यक्षता में की गई ! जहाँ कामां के राजू फौजी ने कैप्टन सियाराम, हवलदार रामजीत, सम्मन, मदन सिंह ,गिर्राज सिंह ,रमेशसिंह, विजय मिश्रा समाज सेवी,पूर्व पार्षद डालचंद गुप्ता,संजय भारती, सतीश छाबड़ा, राजेश गुलाटी, गोविंद सिंह पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष इत्यादि की एक टीम बनाई है ! जहां एक ओर प्रशासन को चाहे वो पुलिस महकमा हो, नगरपालिका हो, पंचायत समिति हो, विधायक हो या अन्य संस्था हो आमजन का साथ लेकर चलना होता है जिससे वहां होने वाले भ्रष्टाचार की रोकथाम हो सके परन्तु ऐसा नही होने पर कामां के राजू कमांडो ने प्रशासन को ही अपने साथ लेकर चलने को बोल डाला ! फौजी भाइयों ने कहा कि प्रशासन का पूरा सहयोग लेकर के इस मिशन को कामा बस्ती के लोगों के लिए पूरा करेंगे, फौजी भाइयों ने बताया कि अभी तक हमने देश की सेवा की है, और अब समाज की सेवा में अपना पूरा जीवन लगा देंगे !