A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश
Trending

गौरव हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर बसपाइयों ने सौंपा ज्ञापन

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

गौरव हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर बसपाइयों ने सौंपा ज्ञापन

अकराबाद थाना इलाके के गाँव बहादुरगढ़ी के गौरव हत्याकांड में परिजनों को न्याय दिलाने को लेकर बहुजन समाज पार्टी के बैनर तले राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया । बता दें कि परिजनों द्वारा अम्बेडकर पार्क में लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और बसपा के द्वारा परिजनों की मांग का समर्थन करते हुए हत्याकांड के अन्य दोषियों को | शीघ्र गिरफ्तार करने के अलावा परिवार के लिए एक करोड़ का मुआवजा देने और परिवार के | एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की गयी । इसके अलावा हत्याकांड प्रकरण को | लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया । मांग की गई कि धरना प्रदर्शन कर रहे परिजनों की न्यायोचित मांगों को स्वीकार किया जाए।खास बात ये है कि बसपा कार्यकर्ताओं के साथ यहां पर अलीगढ़ लोकसभा के पूर्व बसपा प्रत्याशी हितेंद्र उपाध्याय बंटी मुख्य रूप से उपस्थित रहे । जबकि इस दौरान ज्ञापन सोंपने वालों में सेक्टर टू अलीगढ़ – आगरा , कानपुर और प्रयागराज के मुख्य प्रभारी सूरज सिंह , अलीगढ़ मंडल प्रभारी अशोक सिंह एडवोकेट , रणवीर सिंह कश्यप , महेश चौधरी , विजेन्द्र सिंह विक्रम , गजराज सिंह विमल , जिलाध्यक्ष मुकेश चन्द्रा , रतन दीप सिंह , आरिफ़ बाबी , रोशन लाल माहौर , अरविन्द नारायण , मूलचन्द गौतम , सुबोध सिद्धार्थ मौजूद रहे ।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!